Entertainment
laapataa ladies special screening in jaipur kiran rao and star had fun | ‘लापता लेडीज’ की जयपुर में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, किरण राव और लीड कास्ट को फैंस का मिला बेशुमार प्यार

फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। आज इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के क्रिस्टल पाम मॉल में हुई, जहां टीम ने फैंस के कई सवालों का जवाब देते हुए खूब मस्ती भी की।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राव (Kiran Rao) ने किया है और इसमें स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), रवि किशन (Ravi Kishan), नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) मुख्य किरदार निभा रहे हैं। आज, 10 फरवरी को राजस्थान के जयपुर में स्थित क्रिसटल पाम मॉल में लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान डायरेक्टर किरण राव और फिल्म स्टार मौजूद रहें। उन्होंने फिल्म खत्म होने के बाद फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अपनी फिल्म के बारे में बताया।
कैसी है फिल्म की कहानी?
‘लापता लेडीज’ ग्रामीण इलाके की देसी कहानी है, जो एंटरटेंमेंट के साथ-साथ एक स्पेशल मैसेज देती है। इसमें दो दूल्हों की दुल्हनें ट्रेन में बदल जाती हैं। इसके बाद दूल्हा अपनी पत्नी को खूब ढूंढने की कोशिश करता है, जो एक कॉमेडी-ड्रामा की तरह दिखाया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है।