Lado Behen Yojna: बेटियों को भजनलाल सरकार का तोहफा, अब 1 के बदले मिलेंगे 1.5 लाख रुपए, आंगनबाड़ी में भी बढ़ी पोषण सामग्री

Last Updated:March 21, 2025, 13:55 IST
Lado Behen Yojna: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना में महत्वपूर्ण बदलाव करने की घोषणा की है. अब सेविंग बॉण्ड की राशि एक लाख के बजाय डेढ़ लाख रुपए दी जाएगी. इसके अलावा, आंगनबाड़ी …और पढ़ें
जिला कलेक्ट्रेट खैरथल – तिजारा
हाइलाइट्स
लाडो योजना में सेविंग बॉण्ड राशि बढ़ीआंगनबाड़ी में दूध की मात्रा 15 से 25 ग्राममहिलाओं को 1.5% ब्याज दर पर ऋण मिलेगा
अलवर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना में बड़े बदलाव किए हैं. अब सेविंग बॉण्ड की राशि एक लाख की बजाय डेढ़ लाख रुपए दी जाएगी. इसके अलावा, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अतिकुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट कर दी गई है.
अतिगंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या होगी कममुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये घोषणाएं राजस्थान के बजट 2025-2026 के वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान की. मुख्यमंत्री का कहना है कि इन कदमों का उद्देश्य मातृ और बाल स्वास्थ्य को मजबूत करना है. खासतौर पर अतिगंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या को कम करने के लिए ये कदम जरूरी हैं.
10 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानितअलवर और खैरथल तिजारा जिले सहित राजस्थान में लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, और पशु सखियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए टेबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत हर ब्लॉक में उत्कृष्ट काम करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव है, जिससे उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि हो सके.
1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर राजस्थान की महिलाओं को मिलेगा ऋणराज्य की भजनलाल सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ावा देने के लिए, लखपति दीदी के लिए 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था की है. ये सभी घोषणाएं महिलाओं और बच्चों के विकास को प्राथमिकता देने के लिए की गई हैं, जिससे राज्य में समग्र विकास को साकार किया जा सके.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 13:53 IST
homerajasthan
लाडो प्रोत्साहन योजना में बढ़ोतरी, आंगनबाड़ी में पोषण सामग्री में भी किया सुधार