Lady Gaga ने 38 साल की उम्र में सबसे छुपकर की सगाई! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल | Hollywood singer lady gaga secretly got engaged with her boyfriend pho

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया (Social Media) एक्स पर लेडी गागा की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके हाथ में सगाई की रिंग नजर आ रही है। इस फोटो में सिंगर ने ब्लैक आउटफिट और ब्लैक चश्मा पहन रखा है। इस फोटो में लेडी गागा ने डायमंड की रिंग पहन रखी है। इसे देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है।
#LadyGaga sparks engagement rumors after being spotted with massive diamond ring on THAT finger.”
Gurlll you engaged? oh my god am soo rooting for this. pic.twitter.com/0VNjvrrRDW— purple _moon_events (@Backtofuture_00) April 9, 2024
इस शख्स को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस
लेडी गागा का नाम पिछले कुछ समय से माइकल पोलांस्की (Michael Polanski) के साथ जुड़ रहा है। खबर है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों ने सबसे छुपकर सगाई कर ली है। हालांकि, अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।