Lady Singham will handle the traffic of the capital | Rajasthan IPS Transfer : 65 आईपीएस के तबादले, लेडी सिंघम सम्भालेंगी राजधानी जयपुर का यातायात

जयपुरPublished: Feb 16, 2024 09:30:13 pm
Rajasthan IPS Transfer : प्रीति चंद्रा होंगी एडिशनल सीपी (यातायात)। भजनलाल सरकार में पुलिस अधीक्षक स्तर की पहली तबादला सूची। 39 जिलों के एसपी बदले, बदलाव के बाद भी 38 को फिर मिली फील्ड पोस्टिंग।
65 आईपीएस के तबादले, लेडी सिंघम सम्भालेंगी राजधानी का यातायात
Rajasthan IPS Transfer : जयपुर.भजनलाल सरकार ने पुलिस अधीक्षक स्तर की पहली तबादला सूची शुक्रवार को जारी की,जिसमें 39 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा जयपुर कमिश्नरेट में छह में से पांच और जोधपुर कमिश्नरेट में चारों डीसीपी बदले गए हैं। तबादला सूची में 38 आईपीएस ऐसे हैं जिनको बदलाव के बाद भी फील्ड पोस्टिंग मिली है। इस सूची में ग्यारह डीआईजी के भी तबादले किए गए हैं, जिनमें छह पदोन्नत हुए अधिकारी भी शामिल हैं। इस सूची में एंटी पेपर लीक टास्क वाली एसओजी में दो डीआईजी व एक एसपी को भी लगाया गया है।