Entertainment
Lagaan director Ashutosh Gowariker will making historical biopic Film | आदि शंकराचार्य का ऐतिहासिक बायोपिक बना रहे ‘लगान’ के डायरेक्टर! सनातनियों के इतिहास को बताएगी ये फिल्म

मुंबईPublished: Sep 22, 2023 09:20:39 pm
Ashutosh Gowariker Film Shankar: आशुतोष गोवारिकर ने अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम ‘शंकर’ है जो कि आदि शंकराचार्य की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म का नाम शंकर है
Ashutosh Gowarike Film Shankar: जाने-माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ‘शंकर’ नामक एक ऐतिहासिक बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं। यह वैदिक विद्वान और गुरु आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित होगी। उनका यह बयान ओंकारेश्वर में विशाल ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ के अनावरण के बीच आया है।