Rajasthan
बारिश के मौसम में लहरिया सूट का धमाल! मात्र 400 रुपये से शुरुआत

ज्यादा जानकारी देते हुए सुनीता ने बताया कि उनकी लहरिया के सूट ₹400 से शुरू होकर दो ढाई हजार रुपए तक खरीदने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लहरिया सूट के साथ में ही उनके यहां पर पाकिस्तानी सूट, गाउन, फैंसी ड्रेस, शरारा, वेस्टर्न इत्यादि अन्य आइटम भी महिलाएं पसंद कर रही हैं.