लेकसिटी को मिला हवाई तोहफा… 1 नवंबर से मिलेगी यह सुविधा, दिल्ली-बेंगलुरु की यात्रा होगी आसान!

Last Updated:October 31, 2025, 22:39 IST
New Flight from Udaipur : एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 नवंबर से उदयपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी, जिससे लेकसिटी के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 नवंबर से अपने नए ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए रोजाना एक-एक सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है. इससे लेकसिटी के यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी और दक्षिण भारत के प्रमुख टेक हब से सीधा संपर्क मिल सकेगा.
एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली मार्ग का न्यूनतम किराया 3900 रुपये जबकि बेंगलुरु के लिए 5838 रुपये रखा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस का नेटवर्क अब 60 शहरों तक फैल चुका है. फिलहाल एयरलाइन यूके-दिल्ली मार्ग पर आठवीं उड़ान और यूके-बेंगलुरु मार्ग पर एक उड़ान संचालित कर रही है.
नई उड़ानों से यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
नई उड़ानों की शुरुआत के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाएं राजस्थान के तीन प्रमुख शहरों- जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से भी शुरू हो चुकी हैं. इससे राज्य में हवाई यातायात को बढ़ावा मिलने की संभावना है. अभी उदयपुर से दिल्ली के लिए लगभग 20 उड़ानें प्रति सप्ताह संचालित की जाती हैं, जिनमें इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं. प्रतिदिन औसतन 8 उड़ानें इस मार्ग पर चल रही हैं. वहीं, उदयपुर से बेंगलुरु के लिए प्रति सप्ताह करीब 22 उड़ानें हैं, जो इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और जेएसी एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाती हैं. इस मार्ग पर प्रतिदिन औसतन 6 उड़ानें चल रही हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या और नए मार्गों की मांग को देखते हुए कंपनी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दिशा में भी कदम बढ़ा सकती है.
भविष्य में शुरू हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानेंयदि उदयपुर से संचालित होने वाली नई घरेलू उड़ानों में अच्छा यात्री भार मिलता है, तो निकट भविष्य में उदयपुर से दुबई, सिंगापुर, अबू धाबी और कुवैत जैसे शहरों के लिए डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जा सकती हैं. इन नई उड़ानों से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापारिक यात्राओं में भी आसानी होगी. एयरलाइंस को उम्मीद है कि इससे राजस्थान और दक्षिण भारत के बीच संपर्क और मजबूत होगा तथा उदयपुर की पहचान एक प्रमुख हवाई केंद्र के रूप में और बढ़ेगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 22:39 IST
homerajasthan
लेकसिटी को 1 नवंबर से मिलेगी यह सुविधा, दिल्ली-बेंगलुरु की यात्रा होगी आसान!



