Rajasthan
कम खर्च में घूमें झीलों का शहर, उदयपुर के फाइव स्टार होटलों में भारी डिस्काउंट

04
डील के तहत पर्यटकों को सिर्फ ठहरने की ही नहीं, बल्कि स्पा, डिनर, कल्चरल नाइट्स और लेक क्रूज़ जैसी सुविधाओं पर भी विशेष रियायत दी जा रही है. कुछ होटलों ने ‘वर्क फ्रॉम होटल’ पैकेज भी लॉन्च किया है, जिसमें वाई-फाई, शांत वातावरण और स्वादिष्ट भोजन के साथ आरामदायक कार्यक्षेत्र उपलब्ध कराया जा रहा है.