भिवाड़ी में बाबा मोहनराम मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब, लाखों ने किए 350 साल पुरानी अखंड जोत के दर्शन

Last Updated:March 16, 2025, 12:40 IST
भिवाड़ी में बाबा मोहन राम का तीन दिवसीय मेला उत्साह से चल रहा है. अब तक 10 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और रविवार शाम तक 10 लाख और पहुंच सकते हैं.X
भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मेला
हाइलाइट्स
भिवाड़ी में बाबा मोहनराम मेले में 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे.350 साल पुरानी अखंड ज्योत के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़.मेले में सुरक्षा के लिए 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात.
आसिफ खान/अलवर. हर साल होली के बाद लगने वाला लोक देवता बाबा मोहन राम का तीन दिवसीय लक्खी मेला शनिवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है, जो रविवार शाम तक चलेगा. अब तक करीब 10 लाख श्रद्धालु बाबा मोहन राम की अखंड जोत और दर्शन कर चुके हैं. अनुमान है कि रविवार शाम तक मेले में 10 लाख और श्रद्धालु पहुंच सकते हैं.
भिवाड़ी में चल रहा बाबा मोहनराम का मेला पूरे उत्साह पर है. शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी दिखी, लेकिन आधी रात के बाद लाखों श्रद्धालु बाबा की ज्योत के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. भारी भीड़ को देखते हुए भिवाड़ी पुलिस के साथ जयपुर रेंज की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही. मेले में शांति बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के 800 से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाला और किसी भी प्रकार की भगदड़ नहीं होने दी.
हर साल रक्षाबंधन और होली के पर्व आयोजित खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों और रेडक्रॉस की टीम श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं और मौके पर ही इलाज प्रदान कर रहे हैं. बताया जाता है कि बाबा मोहनराम का यह लक्खी मेला हर साल रक्षाबंधन और होली के पर्व पर आयोजित किया जाता है.
350 साल पुरानी अखंड ज्योतइस लक्खी मेले के दौरान हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित कई राज्यों से श्रद्धालु बाबा मोहनराम की लगभग 350 साल पुरानी अखंड ज्योत के दर्शन करने आते हैं. इस बार ध्वजा लेकर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक देखी गई. भक्तों ने बाबा के भजनों पर थिरकते हुए अपनी मन्नतें पूरी कीं, जबकि कई श्रद्धालु पेट पालनीय होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
भिवाड़ी में बाबा मोहनराम के लक्खी मेले में उमड़ा जनसैलाब, 3 दिन लगेगा मेला