Lakhs of devotees reached this Marukumbh of Barmer competition for holy bath watch live video

साल 2017 के बाद से भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर ही नही जैसलमेर, जोधपुर,जालौर सहित गुजरात के कई जिलों के लाखों लोग मरुकुम्भ के जिस शाही स्नान का इंतजार कर रहे थे. वह इंतजार आज सुबह 6 बजे पूरा हुआ है. बाड़मेर के चौहटन कस्बे में महंत जगदीश पूरी के शंखनाद के साथ लाखो लोगो का शाही स्नान शुरू हुआ जोकि शाम को 5 बजे तक लगातार जारी रहेगा.
रेगिस्तान में बसे सीमावर्ती चौहटन में सोमवार सुबह आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है. यहां 7 साल बाद मरुकुम्भ के नाम से विख्यात सुईंया मेले में उमड़े श्रद्धालुओं के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी. मेले में पवित्र स्नान की मान्यता है. दो दिवसीय मेले में रविवार से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी. सोमवार दोपहर तक करीब 6-7 लाख श्रद्धालु मेले में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे है. प्रशासन और मठ प्रबंधन की ओर से 15 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्थाएं की गई थी, इस वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई है.
सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा शाही स्नानमठ से बाड़मेर की तरफ करीब 4 किलोमीटर दूर ओम बन्ना मंदिर तक ही वाहनों को आने दिया गया. यहां से श्रद्धालु पैदल ही मठ तक पहुंचे है. यहां पवित्र स्नान, मठ और विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर धोक लगाई गई है. सुबह 6 से शाम 5 बजे तक पवित्र स्नान का मुहूर्त होने के कारण रविवार रातभर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहा है. सुईंया कुण्ड सहित चौहटन पहाड़ी पर बने पंचकुण्डों के पवित्र जल से स्नान करने को कतारें लगी.
5 किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचे सुईया मेलाजिला प्रशासन और पुलिस के साथ चौहटन मठ द्वारा की जा रही तैयारियों का चरम सोमवार सवेरे नजर आया जब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित किए गए एक हजार से ज्यादा नलों पर 6 बजे से लगातार लोग शाही स्नान करते नजर आ रहे है. चौहटन कस्बे से 5 किलोमीटर दूर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग कर भीड़ को रोका गया था यही वजह रही कि लोग पूरी सड़को पर नजर आए और सड़को पर तिल रखने तक की जगह नजर नही आई है.
5 पवित्र स्थानों के जल से करते है स्नानचौहटन मठ के महंत जगदीशपुरी महाराज ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि सुईया मेले में स्नान करने की अनूठी मान्यता है. यहां लाखों श्रद्धालु कड़कड़ाती सर्दी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचते है. इस दिन यहां सूईंया महादेव मंदिर का झरना, कपालेश्वर महादेव मंदिर का झरना, धर्मराज की बेरी व इंद्रभान तालाब के पांच स्थलों के पवित्र मिश्रित जल से स्नान करते है.
Tags: Barmer news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:54 IST