lakhs of devotees took a great bath in chambal river, 15 day fair started – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/कोटा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु चंबल नदी के किनारे महास्नान करने पहुंचे. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा पर कोटा के केशोरायपाटन क्षेत्र में भगवान केशोराय के मंदिर पर सोमवार से 1 महीने तक कार्तिक स्नान चलेगा. केशोरायपाटन के चंबल नदी के घाट पर हर वर्ष हाड़ौती से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते है.
दरअसल केशोरायपाटन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा से कार्तिक स्नान शुरू होता है जो एक महीने तक चलता है. इसके अलावा मंदिर यहां पर 15 दिनों तक मेला चलता है. इस अवसर पर चंबल नदी के तट पर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. ऐसे में चंबल नदी के किनारे केशोराय भगवान मंदिर पास अलग-अलग घाट तैयार किए गए है जहां मेले में चाट पकौड़ी, झूले, चकरी की दुकान भी लगाई जाएगी. मान्यता है कि चंबल नदी में स्नान के साथ दूध विसर्जित करना फलदाई है.
ज्योतिषाचार्य वाणी गुरु का कहना है कि यहां श्रद्धालुओं को भगवान सूर्य को अर्घ्य देना बेहद कल्याणकारी माना गया है, भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय ‘ॐ आदित्याय नमः’ का जाप करें और उनसे आशीर्वाद लें. जो भक्त शाम के समय स्नान कर रहे हैं उन्हें चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए और ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:’का जाप करना चाहिए. मां चंबल नदी के सामने कम से कम एक दीया जरूर जलाएं और अगर संभव हो पाए, तो 7 देसी घी के दीयें जलाएं.
स्वास्थ्य के लिए अमृत है यह पत्ता, सर्दी-जुखाम कर देगा खत्म , गठिया-अस्थमा में रामबाण
ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं, उन्हें अपने पिछले बुरे कर्मों से छुटकारा मिल जाता है और उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही इस विशेष दिन पर नदी के पास दीया जलाना भी अत्यधिक फलदायी माना गया है.
.
Tags: Dharma Aastha, Kota news, Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 07:03 IST