Rajasthan
दुनिया के सबसे खुबसूरत शहरों की लिस्ट में शामिल है राजस्थान का ये शहर, सुहाने मौसम में मिलेगा अलग फील

01
लेक सिटी को देखने के लिए लाखों पर्यटक हर साल उदयपुर आते है, अगर आप भी उदयपुर आने का प्लान कर रहे है तो यह आप के लिए बेस्ट टाइम है, शहर में हल्की सर्दी की ठंडक घुलने लगी है, वहीं अच्छे मानसून की बारिश से यहां की सभी झील की भरी हुई है, जिससे यहां के नजारे और भी खुबसूरत हो चुके है.