Lakhs of rupees deposited in the accounts of MD’s family | CCB जालोर के पूर्व एमडी के परिवार के खातों में जमा हुए 38 लाख रुपए

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 11:56:31 am
सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक: अज्ञात सोर्स से पहले दो संविदाकर्मियों के खाते में रुपए आए और फिर एक खाते से 31 बार व दूसरे से 12 बार खास खातों में जमा हुए लाखों रुपए
CCB जालोर के पूर्व एमडी के परिवार के खातों में जमा हुए 38 लाख रुपए
ओमप्रकाश शर्मा जयपुर. सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक पकड़ में आया है। जालोर में सहकारी बैंक के दो संविदाकर्मियों के खातों में विभिन्न स्रोत से जमा हुई रकम जयपुर में एक ही परिवार के खातों में ट्रांसफर की गई। ये खाते सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) जालोर के तत्कालीन एमडी के परिवार के हैं। इनके अलावा कुछ रकम जयपुर के ज्वैलरों के खातों में भी पहुंची है। अभी तक चालीस लाख रुपए से अधिक की एंट्री सामने आ चुकी है। अन्य खातों की पड़ताल होना बाकी है। एमडी के तबादले के बाद सामने आई लाखों की इस एंट्री की जानकारी सहकारी बैंक की ओर से ही अपेक्स बैंक के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय को भी भेजी गई है। सरकार को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह राशि सीसीबी जालोर के संविदाकर्मी जसाराम मीणा (सेवानिवृत्त व. प्रबंधक) व संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण मीणा के खातों से ट्रांसफर की गई है। अभी तक की पड़ताल में जसाराम के खाते से 31 बार में 26.00 लाख रुपए एवं प्रवीण के खातों से 12 बार में 13.00 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसमें अधिकतर राशि तत्कालीन एमडी केके मीना के परिवार के खातों में पहुुंची है। आईएफसी कोड से साफ है कि अधिकतर खाते जयपुर में ही हैं। जिन ज्वैलर के खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, वे भी जयपुर के ही हैं। अधिकतर एंट्री एमडी की पत्नी, पुत्र, पुत्री एवं अन्य रिश्तेदारों के खातों की है।