Rajasthan
‘Lal Diary’ will become the most corrupt book in history – BJP | ‘लाल डायरी’ इतिहास की सबसे भ्रष्ट किताब बनेगी – भाजपा

भाजपा ने सोमवार देर शाम विधानसभा के बाहर लाल डायरी का एक कवर जारी किया, जिस पर लिखा था ‘ भ्रष्टाचार कृत लाल किताब’।
जयपुर। भाजपा ने सोमवार देर शाम विधानसभा के बाहर लाल डायरी का एक कवर जारी किया, जिस पर लिखा था ‘ भ्रष्टाचार कृत लाल किताब’। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, विपक्ष के सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित कई नेताओं ने किताक का यह कवर जारी किया।