लाल दिल, चॉकलेट और…प्यार के रंग में रंगा खाटूश्याम दरबार, वैलेंटाइन-डे पर बाबा को हुआ अनोखा श्रृंगार

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 12:46 IST
खाटू श्याम जी की खासियत ही यही है कि यहां पर बाबा श्याम का जो श्रृंगार किया जाता है, वह काफी आकर्षक रहता है. इस बार भी जब वेलेंटाइन-डे है, तो बाबा श्याम का श्रृंगार खास न हो, ऐसा कैसे संभव है. वेलेंटाइन-डे पर ख…और पढ़ें
वेलेंटाइन डे पर खाटू श्याम जी का खास श्रृंगार
हाइलाइट्स
खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार वेलेंटाइन-डे पर किया गया.लाल दिल और चॉकलेट्स से सजावट की गई.भक्तों की भीड़ उमड़ी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल.
सीकर:- प्यार का महीना यानि वेलेंटाइन-डे वीक का आज अंतिम दिन है. इस दिन जहां ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि भगवान के मंदिर में दर्शन करने के साथ ही भगवान के साथ इस दिन को मनाएं. ऐसे में खाटू श्याम जी के प्रति लोगों के मन में आस्था और विश्वास इतना है कि सुबह से ही जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड पहुंच रही है. हर कोई उत्सुक है कि वेलेंटाइन-डे पर बाबा श्याम के साथ इस दिन को मनाए.
आकर्षक रहा बाबा का श्रृंगारमन में इस बात का भी उत्साह रहता है कि आज बाबा श्याम कौन-से नए श्रृंगार के साथ दर्शन देने वाले हैं. इस मंदिर की खासियत ही यही है कि यहां पर बाबा श्याम का जो श्रृंगार किया जाता है, वह काफी आकर्षक रहता है. इस बार भी जब वेलेंटाइन-डे है, तो बाबा श्याम का श्रृंगार खास न हो, ऐसा कैसे संभव है. वेलेंटाइन-डे पर खाटू श्याम जी की जिस तरह से साज-सजावट की गई, वह आकर्षण का केन्द्र बना.
ये भी पढ़ें:- कुरकुरे लेने निकला 2 साल का मासूम, तभी अचानक सड़क पर गूंजी चीख, अनहोनी समझ भागते आए परिजन, फिर…
वेलेंटाइन डे पर खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगारखाटू श्याम जी के इस मंदिर में एक ऐसा विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें खाटूश्याम जी के आस-पास वेलेंटाइन-डे स्पेशल श्रृंगार करते हुए लाल कलर के आकर्षक दिल से सजावट की गई. साथ ही बाबा श्याम को लाल रंग के जो वस्त्र बनाए गए, वह भक्तों को काफी आकर्षित कर रहे थे. माला के बीच में दिल पर चॉकलेट्स को सजाया गया, मानो यह श्रृंगार ऐसा था कि बाबा श्याम के साथ वेलेंटाइन-डे मनाने आए भक्त देखकर काफी खुश नजर आए. आपको बता दें कि इस मंदिर की खासियत ही यही है कि यहां हर बार श्रृंगार कुछ विशेष ही रहता है. सोशल मीडिया पर वेलेंटाइन-डे पर भी यह तस्वीरें खूब वायरल होती नजर आईं.
First Published :
February 14, 2025, 12:46 IST
homerajasthan
लाल दिल, चॉकलेट और…वैलेंटाइन-डे पर प्यार के रंग में रंगा खाटूश्याम दरबार