Lalit Modi: 2 हफ्ते में डबल कोरोना के साथ इन्फ्लूएंजा और निमोनिया, ललित मोदी को लेकर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली. दुनिया के कई देश फिर से कोविड-19 की चपेट में हैं. कई मशहूर हस्तियों, कलाकारों और राजनेताओं को कोरोना संक्रमण का दंश झेलना पड़ा. अब आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अपने पोस्ट के साथ ललित मोदी ने एक तस्वीर में साझा की है, जिसमें वे अस्पताल में भर्ती नजर आते हैं. पोस्ट के बाद ललित मोदी के प्रशंसकों और फॉलोवर्स ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ललित मोदी ने फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘इन्फ्लूएंजा व गहरे निमोनिया के साथ ही दो हफ्ते में दो बार कोविड पॉजिटिव होने और फिर तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद अ हालत स्थिर है. दो डॉक्टरों और सुपरस्टार बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के माध्यम से वापस लंदन उतरा. मुझे लंदन लाने के लिए इन तीनों ने ही बहुत कुछ किया.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘फ्लाइट आरामदायक रही. दुर्भाग्य से अभी भी 24/7 बाहरी ऑक्सीजन पर. विस्तारा जेट को भी धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं. सब के लिए प्यार.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lalit modi, London
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 18:04 IST