लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ‘अगले महीने ही..’, सियासी भूचाल
पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘कमजोर है और एक महीने के भीतर ‘गिर’ सकती है. लालू ने आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार गिरने का दावा किया. आरजेडी के 28 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान लालू के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इधर, बीजेपी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अस्वस्थ लालू प्रसाद को ‘मतिभ्रम’ हो रहा है. पार्टी ने कहा कि हालिया आम चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के विश्वास की पुष्टि है.
लालू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, ‘मोदी सरकार कमजोर है. यह कभी भी गिर सकती है. यह अगस्त में गिर सकती है.’
प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह करते हुए कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में आरजेडी ने पांच साल पहले की तुलना में अपनी सीटों की संख्या और वोट प्रतिशत में सुधार किया है. प्रसाद ने कहा, ‘हम काफी समय से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रहे हैं. कई अन्य पार्टियों के विपरीत हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया.’
लालू ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की, जब एनडीए के अधिकतर नेता बीजेपी के एक कार्यक्रम में थे, जहां बिहार से नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित किया जा रहा था.
प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं. राय ने कहा, ‘लोगों ने मोदी को वोट दिया है, जो अब रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में हैं. उनके नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में, बिहार में एनडीए विपक्ष को हराना जारी रखेगा.’
Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Modi government
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 21:55 IST