Land available at cheap rates in Rico industrial area, allotment on no-profit-no-loss | रीको औद्योगिक क्षेत्र में सस्ती दरों पर मिले भूमि, नोप्रोफिट- नोलॉस पर हो आवंटन
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 01:08:51 pm
राजस्थान में पिछले दिनों रीको और बिल्डर्स की ओर से बहुत सारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं, लेकिन जो औद्योगिक क्षेत्र बड़े शहरों के आस-पास है, उनमें तो उद्योग लग भी गए, प्रारम्भ भी हो गए और रोजगार भी मिल गया।

रीको औद्योगिक क्षेत्र में सस्ती दरों पर मिले भूमि, नोप्रोफिट- नोलॉस पर हो आवंटन
राजस्थान में पिछले दिनों रीको और बिल्डर्स की ओर से बहुत सारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं, लेकिन जो औद्योगिक क्षेत्र बड़े शहरों के आस-पास है, उनमें तो उद्योग लग भी गए, प्रारम्भ भी हो गए और रोजगार भी मिल गया। लेकिन, बहुत से औद्योगिक क्षेत्र अभी तक पूर्ण विकसित नहीं हो पाए है, जिनमें बहुत सारी सुविधाओं का अभी भी अभाव है। सड़के, बिजली, पानी, ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ वित्तिय संस्थानों अर्थात बैंकों की सुविधाएं भी वहां पर नहीं मिल पा रही है। इसलिए सरकार को यहां पर ऐसी सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में राजस्थान की भागीदारी अग्रणी श्रेणी में आ सके। अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन यानि आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई का कहना है कि रीको की ओर से विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन की कीमत आस-पास के क्षेत्र से बहुत अधिक है और चूंकि अधिकृत औद्योगिक क्षेत्र में विकास करने पर ही वित्तिय सुविधाएं व अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती है, इसलिए उद्यमी को रीको क्षेत्र में जमीन खरीदना उसकी मजबूरी हो जाती है।