फर्जी रजिस्ट्री कर हड़प ली जमीन, कांग्रेस नेता समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच के लिए बनाई अहम टीम
दौलत प्रतीक, टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कांग्रेस नेता हंसराज फागना और राहुल सैनी समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. कलेक्टर डॉ सौम्या झा के निर्देश पर तहसीलदार रामधन गुर्जर ने कोतवाली थाने केस दर्ज किया है. अरनिया केदार में 20 बीघा जमीन से शुरू हुई जांच सैकड़ों बीघा तक पहुंच गई. ईसरदा बांध के डूब क्षेत्र में आ रही जमीन का मुआवजा उठाने के लिए शुरू हुए खेल में बड़े खुलासे होने अभी बाकी है.
न्यूज 18 राजस्थान की खबर के बाद राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने जांच टीम बनाई. टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आज दोषी लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. दरअसल गुमनाम लोगों की जमीन का फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री करवाकर जमीन हड़पने वाली गैंग सक्रिय है. टोंक में इस तरह का एक मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस नेताओं ने सौ साल से ज्यादा उम्र के मृत शख्स का डमी केंडिडेट खड़ा कर दिया और जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर जमीन अपने नाम कर ली.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के बाद लिया संज्ञानशिकायत कर्ता रामधन चौधरी की शिकायत को न्यूज 18 राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने संज्ञान लेकर जांच टीम गठित की है. न्यूज 18 राजस्थान ने इस पूरे मामले में तहसीलदार से जानकारी जुटाई तो पता चला की पहमल नाम के फर्जी आदमी से खसरा नंबर 88 रकबा 19.1300 बीघा जमीन रजिस्ट्री करवाई गई है. 30 जनवरी 2024 को कांग्रेस नेता राहुल सैनी समेत 4 लोगों के नाम रजिस्ट्री हुई है. जिसमें राहुल सैनी, अजय सैनी, हनुमान सैनी और बिलालुद्दीन शामिल हैं. जांच टीम ने जमीन खरीदने और बेचने वालों के साथ गवाहों के भी बयान दर्ज किए और आज सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:35 IST