भाषा और देश बदल गए, रशियन कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, उम्र का फर्क भी नहीं रोक सका प्यार को

भाषा और देश बदल गए, रशियन कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
True Love Story Viral: कभी-कभी कुछ प्रेम कहानियाँ इतनी अनोखी होती हैं कि वे किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती हैं, लेकिन जोधपुर में शुरू हुई यह प्रेम कहानी पूरी तरह वास्तविक है. यह दो दिलों, दो देशों और दो संस्कृतियों का सुंदर संगम है. रशियन कपल स्टानिस्लाव, उम्र 72 वर्ष, और अन्हेलिना, उम्र 27 वर्ष, पिछले चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ रह रहे थे. उम्र का फर्क कभी उनके प्यार के बीच नहीं आया क्योंकि उनके रिश्ते की नींव केवल भरोसे, सम्मान और सच्चे प्रेम पर टिकी थी. भारतीय संस्कृति को दूर से देखकर जिस खिंचाव को दोनों ने महसूस किया, उसी खिंचाव ने उन्हें हजारों किलोमीटर दूर जोधपुर तक ला दिया. उन्होंने तय किया कि अगर शादी करनी है तो हिंदू रीति-रिवाजों से ही करनी है क्योंकि यही परंपरा उनके दिल को सबसे ज्यादा छू गई थी.
homevideos
भाषा और देश बदल गए, रशियन कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी




