Lantana camara care tips | low maintenance flowering plant | all season flowering plant | gardening tips

Last Updated:December 07, 2025, 22:17 IST
Lantana Camara Care Tips: लैंटाना कैमरा एक ऐसा पौधा है जो कम पानी, कम देखभाल और तेज धूप में भी सालभर खूब फूल देता है. इसकी मजबूत प्रकृति इसे व्यस्त लोगों और शुरुआती गार्डनर्स के लिए परफेक्ट बनाती है. यह पौधा तेजी से बढ़ता है और रंग-बिरंगे फूलों से गार्डन की सुंदरता बढ़ाता है. इसे लगाना और संभालना बेहद आसान है.
भीलवाड़ा: घर के किचन गार्डन में अगर आप एक ऐसा पौधा लगाने की सोच रहे हैं. जो 12 ही महीने यानी कि पूरे साल फूल दे तो आपके लिए लैंटाना कैमरा सही हो सकता हैं. यह एक ऐसा सजावटी पौधा है, जो अपने रंग-बिरंगे फूलों और मजबूत बनावट के कारण हर बगीचे की शोभा बढ़ा देता है. यह पौधा खासतौर पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आसानी से उग जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम पानी, कम देखभाल और कठिन मौसम में भी खूब फलता-फूलता है. लैंटाना के फूल पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल और बैंगनी रंगों में होते हैं, जो तितलियों और मधुमक्खियों को भी आकर्षित करते हैं. यही कारण है कि यह पौधा आजकल किचन गार्डन, पॉट गार्डन और पार्कों में तेजी से पसन्द किया जा रहा हैं.

लैंटाना कैमरा पौधा लगाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती. इसे आप गमले, जमीन या बाउंड्री के किनारे कहीं भी आसानी से लगा सकते हैं. यह पौधा धूप में सबसे अच्छा बढ़ता है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं जहां दिन में कम से कम 5 से 6 घंटे तेज धूप मिले. मिट्टी ज्यादा उपजाऊ हो, यह जरूरी नहीं है, सामान्य दोमट या हल्की रेतीली मिट्टी में भी यह अच्छा विकास करता है. एक बार पौधा जम जाए तो यह सालों तक लगातार बढ़ता रहता है और हर मौसम में फूल देता है.

पानी की बात करें तो लैंटाना को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। हफ्ते में दो से तीन बार हल्का पानी देना इसके लिए पर्याप्त रहता है. सर्दी ओर बारिश के मौसम में तो कई बार पानी देने की जरूरत भी नहीं पड़ती. ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा कमजोर हो सकता है. गर्मियों में सुबह या शाम के समय पानी देना बेहतर होता है. सर्दियों में पानी की मात्रा और भी कम कर देनी चाहिए. सही मात्रा में पानी देने से पौधा हरा-भरा बना रहता है और ज्यादा फूल भी देता है.
Add as Preferred Source on Google

लैंटाना कैमरा की छंटाई यानी प्रूनिंग भी बहुत जरूरी होती है. हर 2 से 3 महीने में इसकी सूखी, कमजोर और ज्यादा फैल चुकी टहनियों को काट देना चाहिए. इससे पौधे में नई शाखाएं निकलती हैं और फूल भी ज्यादा आते हैं. अगर छंटाई नहीं की जाए तो पौधा बहुत फैल जाता है और बेमर्यादित रूप ले लेता है. सही समय पर कटाई करने से पौधा सुंदर आकार में बना रहता है और पूरे साल रंग-बिरंगे फूलों से भरा रहता है. छंटाई के बाद हल्की खाद डालना भी फायदेमंद रहता है.

इस पौधे में बहुत ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, फिर भी महीने में एक बार गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या जैविक खाद डालने से इसकी ग्रोथ और फूलों दोनों में तेजी आती है. अगर पत्तियां पीली पड़ने लगें या फूल कम आएं, तो यह पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है. ऐसे में थोड़ा तरल जैविक खाद या सरसों की खली का घोल भी दिया जा सकता है. सही पोषण मिलने पर लैंटाना कैमरा पौधा बेहद घना, मजबूत और लंबे समय तक खिलने वाला बन जाता है.

लैंटाना कैमरा पौधा जहां बगीचे की सुंदरता बढ़ाता है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. यह पौधा बहुत तेजी से फैलता है और कई बार आसपास के दूसरे पौधों को दबा देता है, इसलिए इसे सीमित स्थान पर ही उगाना चाहिए. इसके पत्तों और कच्चे फलों में हल्का विषाक्त तत्व भी होता है, इसलिए बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना जरूरी होता है. सही देखभाल और नियंत्रण के साथ लैंटाना कैमरा पौधा आपके गार्डन को साल भर रंगीन बनाए रख सकता है.
First Published :
December 07, 2025, 22:17 IST
homeagriculture
कम मेहनत, ज्यादा फूल! ये पौधा आपके गार्डन को बना देगा ‘फूलों की फैक्ट्री’



