laparoscopy surgery: 82 years old woman’s stomach sunken in the chest | 82 वर्ष की महिला की छाती में धंसे आमाशय का लेप्रोस्कोपी सर्जरी से ईलाज

जयपुर. हाल ही डॉक्टरों ने एक 82 वर्षीय महिला के ह्याटस हर्निया का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तकनीक से सफल ऑपरेशन किया है।
जयपुर. हाल ही डॉक्टरों ने एक 82 वर्षीय महिला के ह्याटस हर्निया का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तकनीक से सफल ऑपरेशन किया है।
निर्मला देवी (परिवर्तित नाम) पिछले कुछ महीनों से खाने पीने की समस्या से ग्रसित थी, जिसकी वजह उनके भोजन की थैली (आमाशय -stomach) का छाती में धंस जाना बताया गया, इस बीमारी को ह्याटस हर्निया कहा जाता है, इसमें मरीज को खाने पीने के साथ साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो जाती थी।
महिला एवं उनके परिवार जनों ने बहुत से अस्पतालों में दिखाने के बाद रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल के गैस्ट्रोसर्जन डॉ बी डी सोनी से परामर्श लिया, जिन्होंने उन्हें सर्जरी की सलाह दी।
डॉ.बी.डी.सोनी ने बताया कि महिला के ऑपरेशन के दौरान निश्चेतना विभाग के डॉक्टर्स को कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। चार घंटे चली इस सर्जरी में मरीज का रक्त का दबाव बनाए रखने के लिए वासोप्रेसर्स दवाईयां चलाई गई, एवं लो प्रेशर CO2 इंसफलेशन का प्रयोग किया गया। ऑपरेशन में डॉ.बी.डी.सोनी के अलावा निश्चचेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल पुरोहित, डॉ. शीश राम महला एवं डॉ. मनीषा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।