Entertainment
Lara Dutta will become Kaikeyi Sunny Deol will Hanuman and Bobby Deol will be Kumbhakarna in nilesh tiwari movie Ramayan | ‘रामायण’ में कैकेयी बनेंगी लारा दत्ता तो कुम्भकर्ण बनेंगे बॉबी देओल! क्या ये सुपरस्टार करेगा हनुमान का रोल?

मुंबईPublished: Jan 15, 2024 10:48:01 pm
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभर सकती है क्योंकि इसकी कास्ट बेहद तगड़ी चुनी जा रही है। राम और सीता के कैरेक्टर्स के बाद अब बाकी के कैरेक्टर्स पर बात चल रही है।
बड़े पैमाने पर बनाई जा रही मूवी ‘रामायण’ फिल्म में कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता को फाइनल किया जा सकता है जबकि इसके अलावा, सनी और बॉबी के भी फिल्म में होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।