कोटा में मगरमच्छों के लिए बन रहा नगर वन, 128 लाख के इस प्रोजक्ट में तेजी से हो रहा है काम

शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा में क्रोकोडाइल संरक्षण के लिए वन विभाग ने देवली अरब रोड पर फॉरेस्ट के एरिया में 32 हैकटेयर में एक नगर वन बनाया गया है. जिसके अंदर एक बड़ा सा तालाब बनाया गया इस तालाब में मगरमच्छ छोड़े जाएंगे. कोटा में रायपुरा नाले में काफी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है, जो नाले से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में वन विभाग में तालाब का निर्माण किया ताकि मगरमच्छ इस तालाब में रह सके और इनके खाने के लिए तालाब में पर्याप्त मात्रा में मछलियां भी छोड़ी जाएगी.
अभी इस नगर वन का डेवलपमेंट जारी है जिसके बाद इस वन को आम पब्लिक के लिए भी खोल दिया जाएगा. शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अगर कोई मगरमच्छ का रेस्क्यू होता है तो उसे भी इस नगर वन के तालाब में छोड़ा जाएगा. कोटा में सैकड़ो की तादाद में मगरमच्छ नदी, नालों, तालाब, नहरो कुंडों में मौजूद है. आए दिन पानी में मगरमच्छ नजर आ जाते हैं लगभग कोटा शहर के नदी नालों में 400 से 500 मगरमच्छ मौजूद है.
वन विभाग के डीएफओ जयराम पांडे ने बताया कि 32 एकड़ में नगर वन का निर्माण किया जा रहा है. मगरमच्छों के लिए यहा पर तालाब बनाया गया है रायपुर नाले में काफी संख्या में मगरमच्छ है जो निकलकर पास की कॉलोनी में चले जाते हैं. तालाब के बनने से यह मगरमच्छ बाहर नहीं निकाल पाएंगे और कोटा में सैकड़ो की तादाद में नदी नालों, तालाब, कुंडों, नहरे में मगरमच्छ मौजूद है यहां पर इन्हें खाने के लिए मछलियां अच्छी संख्या में मिल जाती है. इसलिए इनकी संख्या में धीरे-धीरे बढ़ रही है. रेस्क्यू किए गए मगरमच्छों को भी नगर वन के तालाब में छोड़ा जाएगा और नाले से निकलकर मगरमच्छ इस तालाब में आ जाएंगे.
डीएफओ जयराम पांडे ने बताया कि नगर वन को आम पब्लिक के लिए भी खोला जाएगा शहरवासी भी इस वन विभाग के नगर वन में जाकर में मगरमच्छों को देख सकेंगे. शहर में कई इलाकों से मगरमच्छ के रेस्क्यू होते हैं यहां के लोग जागरूक हैं. लेकिन मगरमच्छ को देख दहशत में आ जाते हैं और वन विभाग रेस्क्यू टीम को कॉल करते हैं. इस नगर वन के डवलपमेंट के लिए 128 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है. जिसमें से अभी 80 लाख ही आए हैं धीरे-धीरे इसका काम चल रहा है. जैसे-जैसे बजट आता जाता है वैसे-वैसे काम किया जा रहा है.
.
Tags: Hindi news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 16:48 IST