Large deposits of iron and copper can be found in Bhilwara | भीलवाड़ा में मिल सकता है आयरन ओर तांबा का विपुल भण्डार
जयपुरPublished: Dec 06, 2022 10:24:56 am
राजस्थान का भीलवाड़ा माइनिंग क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। भीलवाड़ा के कोटडी तहसील के चांदगढ़ में आयरन ओर के एक्सप्लोरेशन के दौरान (तांबा) कॉपर के भण्डार मिलने के अच्छे संकेत मिले हैं।

भीलवाड़ा में मिल सकता है आयरन ओर तांबा का विपुल भण्डार
राजस्थान का भीलवाड़ा माइनिंग क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। भीलवाड़ा के कोटडी तहसील के चांदगढ़ में आयरन ओर के एक्सप्लोरेशन के दौरान (तांबा) कॉपर के भण्डार मिलने के अच्छे संकेत मिले हैं। विभाग द्वारा आरएसएमईटी के माध्यम से भीलवाड़ा के कोटडी के चांदगढ़ गांव में आयरन ओर के लिए 3500 मीटर ड्रिलिंग का कार्य करवाया जा रहा है। एक्सप्लोरेशन के शुरुआती दौर में ही आयरन ओर के साथ ही कॉपर के भण्डार मिलने के संकेत मिले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशों की अनुपालना में ही विभाग द्वारा राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट के वित्तीय व तकनीकी सहयोग से एक्सप्लोरेशन गतिविधियों में तेजी लाने का निर्णय किया गया है। माइंस मंत्री प्रमोद जैन भाया भी माइनिंग संभावित क्षेत्रों में एक्सप्लोरेशन कार्य पर जोर दिया जाता रहा है।