Yellow Alert For Storm In 12 Districts On 6 May – 6 मई को 12 जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट

बीकानेर में आंधी के बाद ओले
चित्तौडगढ़़ में बूंदाबांदी
अगले तीन दिन मौसम रहेगा शुष्क

जयपुर, 2 मई
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे। चित्तौडगढ़़ में बूंदाबांदी हुई तो बीकानेर में दोपहर बाद आंधी ने आमजन को परेशान किया, आसपास के कई गांवों में ओले भी गिरे जिससे गर्मी का असर कम हुआ। राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हिंद महासागर की हवा दिशा बदल कर अन्य दिशाओं में बह रही है जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 6 मई के प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन केसाथ धूलभरी आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिले शामिल हैं।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.0 25.5
जयपुर 37.5 27.6
कोटा 35.9 28.1
डबोक 35.6 25.0
बाड़मेर 40.5 29.0
जैसलमेर 39.8 27.0
जोधपुर 38.6 27.4
बीकानेर 39.6 27.9
चूरू 37.1 24.4
श्रीगंगानगर 41.7 25.2
भीलवाड़ा 36.3 24.9
सीकर 37.0 24.5
चित्तौडगढ़़ 38.1 24.5
फलौदी 41.6 31.8
सवाई माधोपुर 37.8 28.5
धौलपुर 38.9 29.0
करौली 39.7 29.1
पाली 41.2 32.4