राजस्थान में सामने आया बड़ा रेलवे घोटाला, फर्जी डीडी से किया 1.18 करोड़ का गबन, 5 कर्मचारी सस्पेंड

Last Updated:March 27, 2025, 16:16 IST
Sirohi News: आबूरोड रेलवे स्टेशन पर 1 करोड़ 18 लाख रुपये के गबन के मामले में स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. रेलवे विजिलेंस टीम और जीआरपी मामले की जांच कर रही हैं. जानें कैसे क…और पढ़ें
केस की जांच रेलवे विजिलेंस टीम और जीआरपी दोनों कर रही हैं .
हाइलाइट्स
राजस्थान में रेलवे में 1.18 करोड़ का घोटाला.पांच रेलवे कर्मचारी सस्पेंड, जांच जारी.फर्जी डीडी से हुआ गबन, विजिलेंस टीम जांच में.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में रेलवे में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां रेलवे कर्मचारियों ने फर्जी डीडी से 1 करोड़ 18 लाख का गबन कर डाला. घोटाला सामने आने के बाद से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे ने इस मामले में पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें आबूरोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर, कमर्शियल इंस्पेक्टर, कैटरिंग इंस्पेक्टर, अकाउंट इंस्पेक्टर और एक बाबू को निलंबित किया गया है.
अजमेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने बताया कि रेलवे ने इस वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लिया है. इस गबन की जांच रेलवे विजिलेंस टीम और जीआरपी दोनों कर रही हैं. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक बैंकों से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. फर्जी डीडी पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से बनाई गई थी.
कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगेतत्कालीन स्टेशन मास्टर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. अन्य संबंधित कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अजमेर मंडल के रेलवे अधिकारी ने आबूरोड जीआरपी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें बताया गया था कि स्टेशन पर मौजूद फूड स्टॉल संचालकों के स्टॉल्स की फीस जमा कराने के लिए बैंक से जारी किए गए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) में हेराफेरी कर रेलवे को नुकसान पहुंचाया है.
विजिलेंस टीम कड़ी से कड़ी जोड़ रही हैप्रारंभिक जांच के बाद पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. लेकिन घोटाले की चैन लंबी होने के आसार है . इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं. जीआरपी और रेलवे विजिलेंस टीम कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. दोनों जांच एजेंसियां इस घोटाले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. बहरहाल यह घोटाला रेलवे में चर्चा का विषय बना हुआ है. घोटाला कब किया जा रहा था इसका अभी तक पूरा खुलासा नहीं हो पाया है.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 16:16 IST
homerajasthan
राजस्थान में सामने आया बड़ा रेलवे घोटाला, फर्जी डीडी से किया 1.18 करोड़ का गबन