शिल्पा शेट्टी का रेस्तरां है या कुबेर का खजाना… हर दिन होती 3 करोड़ की कमाई, लैंबोर्गिनी की लगती है लाइन

Last Updated:October 22, 2025, 08:08 IST
Shilpa Shetty Bastian Restaurant : मशहूर लेखिका और सोशलाइट शोभा डे ने दावा किया है कि शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित रेस्तरां ‘बैस्टियन’ कथित तौर पर हर रात 2-3 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. मुंबई के इस लग्जरी रेस्टोरेंट में लैंबोर्गिनी से लोग आते हैं और एक रात में ही लाखों रुपये खर्च कर जाती है.
ख़बरें फटाफट
शिल्पा शेट्टी भारत की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट मालकिनों में से एक हैं.
नई दिल्ली. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक धोखाधड़ी के मामले में घिरे हैं, जहां उन पर एक जूहू-स्थित एक बिजनेसमैन के 60.48 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. कोर्ट में केस चल रहा है. इस मामले में घिरने के तुरंत बाद ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने तंगी की वजह मुंबई के बांद्रा स्थित रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ बंद कर दिया. ये हैरान करने वाली खबर थी, क्योंकि वो आम नहीं खास लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका था. हालांकि मुंबई में दूसरा ‘बैस्टियन’ चालू है. मशहूर लेखिका और सोशलाइट शोभा डे ने दावा किया है कि यह रेस्तरां हर रात 2 से 3 करोड़ रुपये का टर्नओवर कमाता है, जहां लोग एक ही शाम में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं.
शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित लग्जरी रेस्तरां ‘बैस्टियन’ की कमाई के आंकड़ों को मशहूर लेखिका और सोशलाइट शोभा डे ने खोला. हाल ही में उन्होंने मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त से बात करते हुए ये शॉकिंग खुलासा किया. लोग यहां एक रात में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं और लैंबोर्गिनी, एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारों में आते हैं.‘ये आंकड़े सुनकर लगा झूठ, फिर खुद गईं रेस्तरां’
शोभा डे के मुताबिक, ‘मुंबई में पैसे की बहार देखकर हैरानी होती है. एक रेस्टोरेंट का टर्नओवर रात में 2-3 करोड़ रुपये है. कम भीड़ वाली रात को 2 करोड़ और वीकेंड पर 3 करोड़ रुपये की कमाई होती है. मैं खुद वहां गई थी क्योंकि ये आंकड़े सुनकर विश्वास नहीं हुआ.’ जब बरखा ने पूछा कि कौन सा रेस्टोरेंट, तो शोभा ने बताया, ‘यह बैस्टियन है, नया वाला… 21,000 स्क्वायर फीट का, ऊपर की मंजिल पर. अंदर जाते ही लगता है कि कहां आ गए? शहर का 360 डिग्री व्यू मिलता है. आपको एहसास ही नहीं होता कि आप कहां हैं.’
1400 करते हैं रेस्टोरेंट में काम
शोभा ने आगे बताया कि रेस्टोरेंट में एक रात में 1400 लोग आते हैं. उन्होंने कहा- ‘दो शिफ्ट होती हैं, हर शिफ्ट में 700 लोग. दादर जैसे पुराने महाराष्ट्रीयन इलाके में सड़क पर वेटिंग लिस्ट रहती है. लोग लैंबोर्गिनी और एस्टन मार्टिन में आते हैं. कौन हैं ये लोग? मुझे कुछ पता नहीं.’ उन्होंने अपनी पर्सनल विजिट का जिक्र करते हुए कहा,’मैं हैरान थी. 700 डाइनर्स में एक भी जाना-पहचाना चेहरा नहीं था. युवा लोग थे, जो टेबल पर महंगे टकीला की बोतलें ऑर्डर कर रहे थे. हर टेबल लाखों का बिल दे रही थी, लेकिन सब अनजान थे.’
2019 में की थी शिल्पा शेट्टी ने रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप
शिल्पा शेट्टी ने 2019 में ‘बैस्टियन’ ब्रांड के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी. अब वे भारत भर में कई रेस्टोरेंट्स की को-ओनर हैं और ब्रांड में 50% हिस्सेदारी रखती हैं. कुणाल विजयकर से बातचीत में शिल्पा ने खुद कबूला कि वे भारत की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट मालकिनों में से एक हैं.
फ्रॉड केस में फंसे शिल्पा-राज
हालांकि, शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों एक फ्रॉड केस में फंसे हैं. उन पर जुहू के एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में उनकी अमेरिका और अन्य देशों में रेस्टोरेंट चेन फैलाने की ट्रैवल रिक्वेस्ट खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि पहले 60 करोड़ जमा करें, तब ट्रैवल की परमिशन मांगें.
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 22, 2025, 08:08 IST
homeentertainment
शिल्पा शेट्टी का रेस्तरां है या कुबेर का खजाना… हर दिन होती 3 करोड़ की कमाई



