‘स्कूल इनोवेशन मैराथन’ में नामांकन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 6 से 12वीं के बच्चे कर सकते हैं आवेदन
दीपेंद्र कुमावत/नागौर: शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी और निजी स्कूलों में स्कूली शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए इनोवेशन मैराथन के आयोजन की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार सामाजिक समस्याओं पर आधारित इनोवेटिव प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं. स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 है.
इनोवेशन प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोत्साहनइस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स अपने स्कूल के माध्यम से सामाजिक समस्याओं की पहचान कर, उनके समाधान के रूप में इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स बनाकर ऑनलाइन जमा करेंगे. इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी दोनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. नागौर सीबीईओ नौरतन नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक स्कूल से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों की पांच-पांच टीमों का नामांकन किया जाएगा. यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक जारी रहेगी.
यूनिक और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स की मांगसीबीईओ नायक ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में जमा किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स का यूनिक और क्रिएटिव होना आवश्यक है. सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स को शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके उज्ज्वल विचारों और नवाचारों के माध्यम से कौशल प्रदान करना, प्रशिक्षित करना, सहायता देना और उनके नवाचारों को उत्पाद, प्रौद्योगिकी, या स्टार्टअप में बदलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
आवेदन प्रक्रियाइनोवेशन मैराथन 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक स्कूल और छात्र स्कूल इनोवेशन मैराथन की वेबसाइट https://schoolinnovationmarathon.org/lp/ पर जाकर अपना लॉगिन करें. अपनी आईडी बनाकर, प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करें और उसे 30 नवंबर, 2024 तक जमा करें. यह कार्यक्रम देशभर में छात्रों के बीच नवाचार की संस्कृति को विकसित करने और उनके विचारों को साकार करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 12:25 IST