Lata Mangeshkar: बर्थ एनिवर्सरी पर इंदौर में कई जगह लगेंगी लता मंगेशकर की प्रतिमा, सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. जहां अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साम्राज्ञी की 93वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम से बने चौक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में संगीत अकादमी, संगीत संग्रहालय और संगीत महाविद्यालय में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन प्रतिमाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में ही हुआ था. इंदौर के सिख मोहल्ला में जन्मी लता दी ने अपनी मधुर आवाज से पूरे देश नहीं बल्कि दुनिया में भी अलग मुकाम हासिल किया. लता मंगेशकर का निधन इस साल 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लता मंगेशकर के नाम पर कई अवॉर्ड देने की घोषणा की थी.
अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विशालकाय वीणा होगी आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लता मंगेशकर के नाम पर इंदौर में संगीत अकादमी और संग्रहालय स्थापित और इसकी शुरुआत दिवंगत लता की बर्थ एनवर्सरी पर करने की घोषणा की थी. उन्होंने लता दी के नाम से पुरस्कार देने का भी ऐलान किया था. आज शाम को वह उनके नाम से अवॉर्ड भी देंगे, जिसमें वह वर्चुअल तौर पर हिस्सा लेंगे.

दिया जाएगा ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान’
शिवराज सिंह ने लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी ट्वीट कर उन्हें नमन किया. उन्होंने लिखा, “स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीय लता दीदी जी की जन्मस्थली इंदौर में आज सायं उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान एवं अलंकरण समारोह’ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करूंगा. दीदी मध्यप्रदेश और देश का गौरव और मान हैं,वे सदैव हम सबके हृदय में रहेंगी.”
इन सिंगर्स को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर अवॉर्ड
लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू, शैलेंद्र सिंह और म्यूजिक कंपोजर आनंद-मिलिंद को राष्ट्रीय लता मंगेशकर अवॉर्ड दिया जाएगा. यह अवॉर्ड इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Lata Mangeshkar
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 10:31 IST