बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में देर रात हंगामा, मरीज और डॉक्टरों में मारपीट, वीडियो वायरल

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में देर रात हंगामा, मरीज और डॉक्टरों में मारपीट, वीडियो वायरल
Bikaner News: पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब मरीज और डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान व्यवहार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक नौबत आ गई. इस दौरान मरीज के साथ बाल पकड़कर मारपीट किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई. हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की जड़ डॉक्टरों और मरीज के बीच संवाद की कमी और आपसी व्यवहार बताया जा रहा है. हालांकि, पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है. पीबीएम अस्पताल में इस तरह के विवाद कोई नई बात नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार मरीजों और स्टाफ के बीच झगड़े, बदसलूकी और हंगामे की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने अस्पताल की व्यवस्था और मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि इलाज के साथ-साथ संवेदनशील व्यवहार और बेहतर संवाद की भी जरूरत है.
homevideos
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में देर रात हंगामा, मरीज और डॉक्टरों में मारपीट, वीडियो वायरल




