Latest News Live Updates Breakings India News Today 15 July 2023 New Delhi Politics Crime PM Modi Amit Shah Rahul Gandhi | Live Blog : दिल्ली : कनॉट प्लेस स्थित DCM बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 6 फायर ब्रिगेड मौके पर

आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ –
15 July 2023 7:43 PM
दिल्ली: कनॉट प्लेस स्थित DCM बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 6 फायर ब्रिगेड मौके पर
राजधानी दिल्ली इस समय बाढ़ की जूझ रही है। इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस के बहुमंजिला बिल्डिंग में आज आग लग गई। मौके पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ देर पहले ही यह आग लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आग 9वें फ्लोर पर लगी है। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी है वह सीपी के बाराखंभा के पास स्थित है। गनीमत यह रही कि बाहर तेज बारिश के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दमकल विभाग के 50 कर्मचारी लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह आग DCM बिल्डिंग में आग लगी। अभी आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। आग को बुझाने की कोशिश जारी है। वीडियो में देखें आग और उसे बुझाने की चल रही कोशिशें।