Rajasthan
latest weather update news rajasthan | आसमां में बादलों का डेरा, जमीं पर उमस कर रही तर-बतर
जयपुरPublished: Jun 22, 2023 10:04:15 am
weather news rajasthan- चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान से विदा, कुछ जिलों में अब भी हल्की बारिश का दौर, पारा सामान्य से कम लेकिन उमस ने किया बेचैन
dry weather in rajasthan
जयपुर। चक्रवात बिपरजॉय 4 दिन तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान से विदा हो चुका है। चक्रवात ने प्रदेश के 5 जिलों में जमकर तबाही मचाई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। चक्रवात के विदा होने के बाद बंगाल की खाड़ी से हवा के साथ आ रही नमी के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर फिलहाल चल रहा है। वहीं अगले दो दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले दो दिन दिन मौसम शुष्क रहने और 25 जून से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है।