दुल्हन लेने हंसी खुशी जा रही थी बारात, अचानक हो गई बड़ी ‘अनहोनी’, एक ही झटके में चली गई 3 बारातियों की जान

Last Updated:March 07, 2025, 13:43 IST
Bharatpur News : भरतपुर के पास डीग में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई. ये लोग हंसी खुशी बारात में जा रहे थे. उसी दौरान उनकी कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराकर कई बार पलट गई. हादसे में…और पढ़ें
घायल से घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी.
हाइलाइट्स
भरतपुर में सड़क हादसे में 3 बारातियों की मौत.कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराई.हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर से सटे डीग जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बारात की कार के आगे पहले बाइक और फिर डॉगी आ गया. उनको बचाने के चक्कर में चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा. इससे बेकाबू हुई कार बिजली के पोल से टकरा गई और फिर वह एक के बाद एक कई पलटी खा गई. हादसे में दूल्हे के तीन रिश्तेदारों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं शादी के घर में तीन रिश्तेदारों की मौत की सूचना से कोहराम मच गया. शहनाई नगाड़े बंद हो गए और वहां चीत्कारें उठने लगी.
पुलिस के अनुसार यह खौफनाक हादसा डीग में डीग-भरतपुर रोड पर गुरुवार की रात करीब 8 बजे 220 केवी स्टेशन के सामने हुआ. अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के इलाके वामोली गांव से बारात उत्तर प्रदेश के किरावली के साथा गांव जा रही थी. उस बारात में एक स्कॉर्पियो कार भी शामिल थी. इस कार में दूल्हे के 7 रिश्तेदार सवार थे.
पहले बाइक और फिर डॉगी आ गया सामनेयह कार जैसे ही डीग-भरतपुर रोड पर 220 केवी विद्युत स्टेशन के सामने पहुंची तो अचानक उसके सामने पहले एक बाइक आ गई. स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को बचाया. लेकिन उसी दौरान अचानक एक डॉगी सामने आ गया. उसे भी बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई.
कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे घटनास्थल परइस हादसे में कार सवार गिरवर सिंह राजपूत और समय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला. फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर मृतकों और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और एसपी राजेश मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे.
शादी वाले घर में मचा हाहाकारअस्पताल में एक और घायल को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे की सूचना शादी वाले घर में पहुंचते ही वहां हाहाकार मच गया. पड़ोसियों ने मृतकों को परिजनों को ढांढस बंधाया लेकिन उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. गंभीर रूप से घायल हुए चार बारातियों को प्राथमिक उपचार के भरतपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 13:43 IST
homerajasthan
दुल्हन लेने हंसी खुशी जा रही थी बारात, अचानक हो गई बड़ी ‘अनहोनी’