Sports
Laura wolvaardt is happy to go to Pakistan, said – Coming here is an incredible…’ | पाकिस्तान जाकर खुश हैं लॉरा वोल्वा, कहा – यहां आना एक अविश्वसनीय…’

नई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 04:53:46 pm
शीर्ष क्रम की प्रतिभाशाली बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट पाकिस्तान पर सीरीज जीत के साथ अपनी बादशाहत शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। उन्हें पिछले सप्ताह ही अंतरिम कप्तान के रूप में सुने लुस के स्थान पर नामित किया गया था।
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की अंतरिम कप्तान लॉरा वोल्वार्ट एशियाई राष्ट्र के पहले ऐतिहासिक दौरे के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रही हैं।