Laura Wolvaardt record Women World Cup: लॉरा वोलवार्ट के 169 रन से साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर भारी

Last Updated:October 29, 2025, 20:00 IST
SA W vs ENG W Women World Cup 2025: कप्तान लॉरा वोलवार्ट की जबरदस्त शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 319 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
लॉरा वोलवार्ट
गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 143 गेंदों में 169 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. 26 साल की इस प्लेयर ने इसी के साथ कई पुराने कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. वह महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बन चुकीं हैं.
लॉरा के इस शतक के बूते ही दक्षिण अफ्रीका बरसापारा स्टेडियम की शानदार बल्लेबाजी पिच पर 7 विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर बना पाया. लॉरा दोहरे शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया.
One of the finest 💯s in a knockout game! 🙌🏻
Laura Wolvaardt went past 150 in a breathtaking display of batting brilliance! 👏
 


