Lava Agni 4 5G launch date is near india Listed on BIS Website a Month Ahead

Last Updated:October 26, 2025, 15:38 IST
Lava Agni 4 5G भारत में नवंबर 2025 में लॉन्च होने वाला है. जानें इसकी कीमत, फीचर्स के बारे में. इसमें पावर के लिए 7,000mAh बैटरी, 6.78 इंच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है.
Lava agni 4 के नवंबर में आने की उम्मीद है.
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava का नया फोन Lava Agni 4 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की सही तारीख नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स और BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चला है कि यह नवंबर 2025 में आ सकता है. BIS लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर LXX525 है और इसे 15 सितंबर को लिस्ट किया गया था.
Lava Agni 4 को पिछले साल लॉन्च हुए Lava Agni 3 का सक्सेसर माना जा रहा है. नया फोन ब्लैक कलर में आएगा और इसका रियर कैमरा पिल-शेप्ड होरिज़ॉन्टल डिजाइन में होगा.
फोन की कीमत लगभग 25,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. इसमें 6.78 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर (4nm) का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही फोन में UFS 4.0 स्टोरेज और 7,000mAh से अधिक बैटरी मिलने की उम्मीद है.
कैमरे की बात करें तो Lava Agni 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें दोनों कैमरे 50 मेगापिक्सल के होंगे. सेल्फी कैमरे और Android वर्जन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
कैसे थे पिछले मॉडल का फीचर्स?बता दें कि पिछले मॉडल Lava Agni 3 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर, दिया गया था. Agni 3 में रियर पर 1.74 इंच का AMOLED टच स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा सेटअप था. Lava Agni 3 पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था. उसकी कीमत ₹20,999 थी और इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 5,000mAh बैटरी थी (66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ). इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे थे.
नए Lava Agni 4 में बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा के मामले में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे, जिससे यह फोन गेमिंग और लंबी बैटरी लाइफ के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 15:37 IST
hometech
₹25000 की रेंज में जल्द आएगा पावरफुल Lava फोन, मिल सकती है 7000mAh बैटरी



