lava agni 4 set to launch on 20 november in india know battery features and processor specifications- इंतज़ार हुआ खत्म, भारत में इस दिन आ रहा है Lava Agni 4, मिलेगी 7,000mAh की दमदार बैटरी और नया चिपसेट

Last Updated:November 03, 2025, 11:39 IST
Lava ने अपने नए स्मार्टफोन Lava Agni 4 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. यह फोन 20 नवंबर को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. इसमें MediaTek Dimensity चिपसेट, ड्यूल रियर कैमरा और 7,000mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियां देखने को मिल सकती हैं.
फोटो: Lava Agni 3.
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस Lava Agni 4 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ऐलान किया है कि यह स्मार्टफोन 20 नवंबर 2025 को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. लावा ने अपने टीज़र में ये दिखाया है कि आने वाला स्मार्टफोन MediaTek Dimensity चिपसेट से लैस होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक मॉडल का नाम नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
ये चिपसेट UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा, जो तेज़ परफॉर्मेंस और स्मूद यूज़र एक्सपीरिएंस देगा. कंपनी ने इसके लिए टैगलाइन दी है. ‘Performance, without excuses’, यानी परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं.
1 नवंबर को Lava ने अपने X अकाउंट पर फोन का कैमरा डिज़ाइन भी टीज़ किया था. तस्वीर में फोन का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप नज़र आया, जो एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप मॉड्यूल में स्थित है. ये डिज़ाइन इसके पिछले मॉडल Agni 3 5G से बिल्कुल अलग है, जिसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया था. नए फोन में कैमरा मॉड्यूल के बीच में AGNI की ब्रांडिंग दिखाई गई है.
7,000mAh की बैटरी के साथ लंबा बैकअपएक Lava फोन, जिसका मॉडल नंबर LBP1071A है, हाल ही में IECEE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया. इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 7,000mAh की बड़ी लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है. हालांकि ये निश्चित नहीं है कि ये वही Lava Agni 4 है, लेकिन इसकी टाइमिंग से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वही डिवाइस है. अगर ऐसा है, तो यह Agni 3 की 5,000mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड होगा.
संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमतरिपोर्ट्स के अनुसार Lava Agni 4 में 6.78-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. उम्मीद की जा रही है कि फोन की कीमत ₹25,000 के आसपास हो सकती है. लावा Agni 4 अपने नए डिज़ाइन, दमदार MediaTek चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ भारतीय यूज़र्स के लिए एक शानदार मिड-रेंज ऑप्शन साबित हो सकता है. 20 नवंबर को इसके लॉन्च के बाद सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा हो जाएगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 11:39 IST
hometech
इंतज़ार हुआ खत्म, भारत में इस दिन आ रहा है Lava Agni 4, मिलेगी दमदार बैटरी
 


