Lavkush Vatika is being built in Barmer at a cost of crores
रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ की लागत से लवकुश वाटिका विकसित की जा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह तक आमजन के लिए इस वाटिका को खोल दिया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की तरह इसको विकसित किया गया है.
पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले सरहदी बाड़मेर जिले में अब टूरिज्म को और अधिक पंख लगेंगे. बाड़मेर शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित जूना बाड़मेर की पहाड़ियों पर 2 करोड़ की लागत से नाहरगढ़ के बायोलॉजिकल पार्क की तरह विकसित किया जा रहा है. पहाड़ियाें के बीच बसे 700 साल पुराने गांव को देख आज भी किले, दीवारें और पुराने खंडहर बाड़मेर के इतिहास की कहानी बयां कर रहे हैं. पहाड़ियाें के बीच साफ-सफाई के बाद यहां वन विभाग दो हजार पौधे लगाकर लवकुश वाटिका का निर्माण किया जा रहा है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव के मुताबिक अब तक लवकुश वाटिका में 1 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च किए जा चुके है. आगामी 31 मार्च तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की तरह विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
वन विभाग की 10 हैक्टेयर जमीन पर 2 करोड़ की लागत से लवकुश वाटिका का निर्माण कर रही है. लवकुश वाटिका में वॉच टावर, नेचर पाथ, इन्टरप्रिटेशन सेंटर, एनीकट, झोंपे बनाए जाएंगे. साथ ही वाटिका में सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा. इसके साथ ही प्राचीन घर, जल स्त्रोत और किले की दीवारों का रखरखाव कर विकसित किया जा रहा है.
जल्द ही लवकुश वाटिका आमजन के लिए भी खोल दी जाएगी. इससे पर्यटको को पहाड़ियों में सुकून मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि इसमें वेस्ट से बेस्ट तरीकों को अपनाया गया है और आकर्षक बनाया गया है. जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव, उपवन सरंक्षक संजय प्रकाश भादू सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने लवकुश वाटिका का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 10:41 IST