एक हाथ में कानून, दूसरे में ब्रश…किसी की भी हूबहू तस्वीर उतार देता है ये सिपाही, देखकर रह जाएंगे दंग
कोटा राज. कला वह होती है जो समाज के बीच से निकलती है और उसके सुख-दुख का सच्चे ढंग से चित्रण करती है. एक सच्चा कलाकार भी समाज के बीच से ही उभरता है. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्तित्व से मिलवाने जा रहे हैं, जो पुलिस जवान होने के साथ-साथ एक बेहद संवेदनशील चित्रकार भी हैं. अपने अनूठे पेंसिल स्केच के माध्यम से उन्होंने राजस्थान के जनजीवन और लोक संस्कृति का जीवंत चित्रण किया है. राजस्थान पुलिस में कार्यरत कोटा की आर ए सी द्वितीय बटालियन में पोस्टेड ओम प्रकाश प्रजापत 2018 में नौकरी जॉइन की, लेकिन चुनौतीपूर्ण नौकरी के बावजूद वह अपनी चित्रकारी के लिए समय निकाल ही लेते हैं.
कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि 2018 मैं ज्वाइन होने के बाद से ही 3 साल के अंदर स्केच बनाना सिखा. प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली. पुलिस की नौकरी के साथ जब समय मिलता वहीं पर शुरू हो जाते. सोशल मीडिया से छोटी-छोटी और बड़ी बातें सीखी. बस वहीं से शुरुआत हुई और धीरे-धीरे आज किसी भी इंसान का हुबहू स्कैच बना देते हैं. कई पुलिस के अधिकारी राजनेता बॉलीवुड सेलिब्रिटी क्रिकेटर भगवान के स्केच पेंटिंग तो वही पुलिस ग्राउंड में भी कई अलग-अलग तरह की वॉल पेंटिंग बनाई हुई है. भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पेंटिंग भी बनाई हुई है. हाल ही में ओलंपिक में पदक विजेता मनु भाकर का भी स्केच तैयार किया है.
पत्नी को भी सीखा रहे स्केच बनानाकांस्टेबल ओम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि ड्यूटी के बीच में प्रेक्टिस किया करते हैं साथ ही घर पर अपनी पत्नी को भी स्केच बनाना सिखा रहे हैं, ओमप्रकाश की पत्नी पढ़ी-लिखी नहीं है बच्चों को भी पढ़ना और पत्नी को भी स्केच सीखना लगातार जारी है अधिकारी ओम प्रकाश की चित्रकारी से काफी प्रभावित है. अयोध्या में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया.कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने ओमप्रकाश की स्केच पेंटिंग और वॉल पेंटिंग को देखा तो उनकी कला को पहचान और आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया प्रतिदिन प्रेक्टिस करने के लिए कहा.आर ए सी में सहायक कमांडेंट के पद पर पद स्थापित जोगेंद्र सिंह भाटी भी इनकी कला को देखकर काफी प्रभावित हुए. उनके टैलेंट को आगे बढ़ाएंगे.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:04 IST