लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब जयपुर के इस बड़े कारोबारी पर डाला हाथ, जिंदगी की सलामती के लिए मांगे 5 करोड़

जयपुर. राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ज्यादतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. लॉरेंस के गुर्गें राजस्थान के बड़े-बड़े कारोबारियों को चुन-चुनकर धमका रहे हैं और रुपये मांग रहे हैं. लॉरेंस गैंग के निशाने पर जयपुर के होटल और बजरी कारोबारी भी आ गए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने अब कारोबारी लोकेंद्र सिंह को कॉल कर धमकाया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी की सलामती चाहते हो तो पांच करोड़ दो. कारोबारी को यह धमकी यूनाइटेड किंगडम के नंबरों से दी गई है.
पुलिस के अनुसार बजरी और होटल कारोबारी व्यापारी लोकेंद्र सिंह ने धमकी मिलने के बाद उन्होंने जयपुर के साइबर थाने में इस संबंध में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद का नाम आशीष बिश्नोई बताया है. उसने खुद को लॉरेंस का आदमी बताते हुए धमकी दी है. आशीष बिश्नोई ने यूके के नंबरों से फोन करके उनसे पांच करोड़ रुपये की डिमांड की है. धमकी देने वाला कहा कि तूने विकास, भारत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है उसकी कीमत तू चुकाएगा.
सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर माफी मांगने के लिए कहाउसने लोकेन्द्र से कहा कि अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले. रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर तीनों से माफी मांगने को भी कहा गया है. लॉरेंस के गुर्गें ने दो दिन पहले लोकेन्द्र को 13 दिसबंर को देर रात 2 बजकर 28 से ले लेकर 3 बजे तक कई बार फोन करके धमकी दी. लोकेन्द्र को 15 इंटरनेशनल नंबरों से कॉल कर धमकी दी गई है.
राजस्थान के कई कारोबारियों को डराया धमकाया जा रहा हैउसके बाद से कारोबारी खौफ में है और उसने पुलिस की शरण ली है. लोकेंद्र का अपने पार्टनर विकास बिश्नोई, लखविंदर और भरत से कुछ दिन पहले विवाद हुआ बताया जा रहा है. ये तीनों उसके होटल बिजनेस में कुछ समय तक पार्टनर थे। उनसे कोई विवाद हो गया था। तीनों पार्टनर ने पीड़ित के खिलाफ केस दर्ज करा रखे हैं. फिलहाल साइबर थाने की तकनीकी टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उल्लेखनीय है कि लॉरेंस और रोहित गोदारा के गुर्गे अब तक राजस्थान में कई कारोबारियों को धमकी भरे फोन कर रुपयों की डिमांड कर चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 10:38 IST