Lawrence Bishnoi gang recruiting shooters from Facebook like ISIS | आतंकी संगठन आईएसआईएस की तर्ज पर फेसबुक, वॉटसअप से शूटर भर्ती कर रहा लारेंस विश्नोई गैंग
जयपुरPublished: Feb 01, 2023 11:23:19 pm
लारेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) आईएसआईएस (ISIS) की तर्ज पर शूटरों की आनलाइन भर्ती कर रहा है। इतना ही नहीं 90 के दशक में उत्तर प्रदेश के गैंगेस्टरों (Gangester) की तर्ज पर टारगेट पर फायरिंग (Firing) कर दहशत भी फैला रहा है। आतंकी संगठन आईएसआईएस (Terrorist Organization ISIS ) मेंबर की तरह बिश्नाई गैंग (Bishnoi Gang) के मेंबर भी पहने अपने कारनामों का फेसबुक (Facebook) पर बखान करते हैं और फिर उसमें जो कमेंट आते हैं। उनसे वाटसअप (Whatsapp Call) काल के जरिए संपर्क होता है।
लारेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) आईएसआईएस (ISIS) की तर्ज पर शूटरों की आनलाइन भर्ती कर रहा है। इतना ही नहीं 90 के दशक में उत्तर प्रदेश के गैंगेस्टरों (Gangester) की तर्ज पर टारगेट पर फायरिंग (Firing) कर दहशत भी फैला रहा है। आतंकी संगठन आईएसआईएस (Terrorist Organization ISIS ) मेंबर की तरह बिश्नाई गैंग (Bishnoi Gang) के मेंबर भी पहने अपने कारनामों का फेसबुक (Facebook) पर बखान करते हैं और फिर उसमें जो कमेंट आते हैं। उनसे वाटसअप (Whatsapp Call) काल के जरिए संपर्क होता है। इसमें से फिर यह गैंग ब्रेनवॉश करने अपने लिए प्रयोग करते हैं। यह गैंग कितना खतरनाक होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार किसी अपराध के लिए किसी का प्रयोग किया गया तो दोबारा उसका प्रयोग बहुत कम ही करता है।