Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: लॉरेंस बिश्नोई जिसे बना सकता है उसे गिरा भी सकता है, रोहित गोदारा को हैरी बॉक्सर ने दी खुली चुनौती

Last Updated:October 21, 2025, 20:02 IST
Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा की गैंग दुश्मनी बढ़ी, हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकी दी. रोहित गोदारा ने दावा किया था कि कैलिफोर्निया में हमले के दौरान हैरी बॉक्सर बाल-बाल बच गया.
ख़बरें फटाफट
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग में दुश्मनी चल रही है.
नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा की दुश्मनी बढ़ती जा रही है. दोनों ही गैंग एक-दूसरे को अब खुली धमकी दे रहे हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंग्स्टर हैरी बॉक्सर पर हुए हमले के दावे के बाद अब एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई रोहित गोदारा से बदला लेने का दावा कर रहे हैं.
आरजू बिश्नोई ने कहा कि वह गोली से रिप्लाई करेगा. वहीं हैरी बॉक्सर दावा कर रहा है कि वह सुरक्षित है. उसने कहा, “जहां फायरिंग हुई वहां उस शहर में आज तक मैं गया ही नहीं. इन लोगों ने एक गरीब लड़के को मार दिया जो कैलिफोर्निया में ट्रक पर काम करता था और कह रहे है कि मैं उसके साथ था और भाग गया. ये एकदम गलत है. इनकी 7 पीढ़ी लग जाएगी हमारे लेवल पर आने में.” रोहित गोदारा को खुली चुनौती देते हुए हैरी बॉक्सर ने कहा, “लॉरेंस भाई जिसे बना सकता है उसे गिरा भी सकता है.”
एक दिन पहले रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उसने और गोल्डी बरार ने कैलिफ़ोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी हैरी बॉक्सर पर हमले की योजना बनाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बॉक्सर के एक सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को “गोली लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया.” हालांकि, बॉक्सर घटनास्थल से भाग गया.
पोस्ट में लिखा था, “मैं (रोहित_गोदारा) (गोल्डी_बरार) भाई- हम ही हैं जिन्होंने आज कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में (हाईवे 41, फ्रेस्नो, अमेरिका के निकास 127 के पास) (हरि बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) की गोली मारकर हत्या की साजिश रची. उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई! दूसरे को गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है! और यह (हरि बॉक्सर) कायर कार की सीट के नीचे छिप गया!” उन्होंने बॉक्सर को चेतावनी दी कि वह उसे “नहीं छोड़ेंगे”.
गोदारा ने कहा था, “वह दुनिया के किसी भी कोने में छिप जाए, लेकिन हम उसे नहीं छोड़ेंगे! जिसने (लॉरेंस बिश्नोई) को अपना पिता माना और हमारे खिलाफ अपशब्द कहे, उसकी हमारे सामने कोई औकात नहीं! जिसे कुछ लोग अपना आदर्श मानते हैं, वही इस धरती का सबसे बड़ा गद्दार है! इसमें समय लग सकता है, लेकिन किसी को माफ़ नहीं किया जाएगा!”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 19:31 IST
homenation
लॉरेंस जिसे बना सकता है उसे गिरा भी सकता है, गोदारा को बॉक्सर ने दी चुनौती


