लॉरेंस बिस्नोई की अब टुटेगी कमर, पंजाब पुलिस का एक और वार, एक साथ 6 दहशतगर्द गिरफ्तार, gangster Lawrence Bisnoi two henchmen and 4 terrorist punjab police arrested

Last Updated:April 13, 2025, 14:14 IST
Lawrence Bisnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस पर लगातार नकेल कसने की कोशिश जारी है. पंजाब पुलिस ने आज उसके दो करीबी गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. वे किसी आतंकी मॉड्यूल पर काम कर रहे थे.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर नकेल कसने की तैयारी.
Lawrence Bisnoi News: लॉरेंस बिश्नोई पर लगातार पंजाब और केंद्र सरकार नकेल कसते जा रही है. एक तरफ जहां उसके भाई अनमोल को अमेरिका से लाने की तैयारी चल रहा है. तो एक दिन पहले ही राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्ट फोर्स ने सीकर से उसके एक खास गुर्गे को अरेस्ट किया है. इलियास दुबई में रहता था. वही से वह लॉरेंस के कामों को अंजाम देता था. अब पंजाब पुलिस ने 2 लॉरेंस के गुर्गे और 4 आतंकियों पंजाब के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर बड़ें आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है.
पंजाब पुलिस ने आतंकी हमलों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर और जालंधर की टीमों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, जिसमें 2.8 किलोग्राम का एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX शामिल है. एक रिमोट कंट्रोल और रॉकेट लांचर बरामद किए गए हैं.
दो गुर्गे अरेस्टपंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के एक आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख गुर्गों को अरेस्ट किया है. इनका नाम जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह है. बता दें कि गोल्डी ढिल्लों, गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी है. इसे पाकिस्तान की ISI का समर्थन प्राप्त है.
पाकिस्तान की चालडीजीपी ने बताया कि इनके पास से 2.8 किलोग्राम का एक IED बरामद हुआ. जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX और एक रिमोट कंट्रोल शामिल है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस IED का इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए किया जाना था, जिसे नाकाम कर दिया गया. डीजीपी ने कहा, ‘यह ऑपरेशन पंजाब में शांति और सद्भाव को बाधित करने की पाकिस्तान ISI की साजिश को विफल करने में एक बड़ी सफलता है.’
जालंधर में चार आतंकी गिरफ्तारवहीं, दूसरी ओर जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने भी कमाल किया है. चार अन्य आतंकियों को गिरफ्तार कर एक और बड़ी साजिश को नाकाम किया है. इन आतंकियों ने पुलिस थानों पर रॉकेट लांचर से हमला करने साजिश कर रखी थी. जालंधर रेंज की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में RDX और रॉकेट लांचर बरामद किए हैं. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन राज्य को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को रोकने में सफल रहा है. आतंकियों के बारे पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.
गोल्डी ढिल्लों पर इनामगौरव यादव ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 14:11 IST
homepunjab
लॉरेंस बिश्नोई की अब टुटेगी कमर, पंजाब पुलिस का एक और वार, 6 आतंकी अरेस्ट