पाली में ट्रक ड्राइवरों के लिए टोल प्लाजा पर मुफ्त चाय-पानी.

Last Updated:April 25, 2025, 17:07 IST
पाली जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 और 162 पर ट्रक ड्राइवरों के लिए सुबह 4 बजे टोल प्लाजा पर निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की है. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.X
पाली हाइवे पर चाय की मनुहार के पीछे सड़क हादसे रोकना उद्देश्य
हाइलाइट्स
पाली में ट्रक ड्राइवरों के लिए निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था.सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया.ट्रक ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
पाली. साहब गाड़ी साइड में लगाइए उतरिए और चाय पीजिए…इस तरह चाय की मनुहार अब आपको राजस्थान के पाली पिंडवाड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 और 162 पर देखने को मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार होती सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल के नुकसान से बचाने के लिए इस तरह का अनूठा कदम पाली जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया है. सुबह 4 बजे ट्रक ड्राइवरों के लिए टोल प्लाजा पर चाय-पानी की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है. इसमें जाडन व सांडेराव स्थित बिरामी टोल पर ये व्यवस्था की जा रही है. इसका उद्देश्य वाहन ड्राइवरों की सेफ्टी का ख्याल रखना है. हाईवे पेट्रोलिंग टीम के जरिए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि सुबह में ड्राइवर को नींद के झोंके ना आए उसके लिए सुचारू रूप से मुंह धोने की व्यवस्था गाड़ी के पास ही कर रहे हैं.
जिला प्रशासन के निर्देश पर NHAI की ओर से आमजन को दुर्घटनाओं से जानमाल के नुकसान से बचाने के लिए अनेक प्रयास व कदम उठाए जाते रहे हैं. प्रोजेक्ट हेड सतीश कुमार व रूट ऑपरेशन मैनेजर पांचूराम कुमावत ने बताया कि पाली पिंडवाड़ा परियोजना के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 और 162 पर सुबह 4 बजे ट्रक ड्राइवरों के लिए टोल प्लाजा पर चाय-पानी की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है. इसमें जाडन व सांडेराव स्थित बिरामी टोल पर ये व्यवस्था की जा रही है.
ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए किया जा रहा प्रोत्साहितपांचूराम कुमावत ने बताया कि वाहन ड्राइवरों की सेफ्टी का ख्याल रखना ही उद्देश्य है. हाईवे पेट्रोलिंग टीम के जरिए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि सुबह में ड्राइवर को नींद के झोंके ना आए उसके लिए सुचारू रूप से मुंह धोने की व्यवस्था गाड़ी के पास ही कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आगे की यात्रा ट्रैफिक नियमों के अनुसार कर सके और दुर्घटना होने से रोका जा सके. इसी प्रकार स्कूलों कॉलेज में जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
कलेक्टर ने दिए हादसों में कमी लाने के निर्देशजिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति का गठन जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कंट्रोल के लिए किया गया है. जिसमें चेताना व जागरूकता के साथ सामूहिक प्रयास व कार्य किए जाए जिससे कि आमजन के जीवन को बचाया जा सके. बैठक में उन्होंने एजेंडेवार सभी बिंदुओं पर चर्चा की व अवैध कट्स के बारे में, पुलियाओं आदि की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 17:07 IST
homerajasthan
रुकिए चाय पीजिए और मुंह धो लीजिए…! इन राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगी यह अनोखी पहल