Lawrence Gang’s criminal who was absconding in G Club firing caught | जी क्लब फायरिंग में फरार चल रहे लॉरेंस गैंग के बदमाश को दबोचा

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 09:52:17 pm
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गुरुवार को जवाहर सर्किल स्थित जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस गैंग के वांटेड अपराधी को पकड़ लिया।
जी क्लब फायरिंग में फरार चल रहे लॉरेंस गैंग के बदमाश को दबोचा
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गुरुवार को जवाहर सर्किल स्थित जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस गैंग के वांटेड अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अभय सिंह राठौड़ चैनपुरा सिधमुख चुरू का रहने वाला है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में वांछित चल रहे गैंगस्टर अभय सिंह के बारे में सूचना मिली थी।
एडीजी ने बताया कि इस सूचना पर आईजी प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जी क्लब फायरिंग मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर अभय सिंह राठौड की गतिविधियों पर नजर रखी।
गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि अभय सिंह जयपुर के वैशाली नगर में एक होटल में छुपा हुआ है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर लॉरेंस गैंग के सदस्य अभय सिंह को दबोच लिया। टीम ने उसे थाना जवाहर नगर सर्किल पुलिस को सुपुर्द किया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जमीनों पर कब्जे, मारपीट व फिरौती जैसी गंभीर धाराओं के कल 8 प्रकरण बीकानेर, गंगानगर एवं जयपुर में दर्ज है।
गैंगस्टर अभय सिंह ने घटना के बाद गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मानेसर गुड़गांव, दिल्ली और जयपुर आदि स्थानों पर फरारी काटी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।