लॉरेंस विश्नोई का जानी दुश्मन हिमांशु भाऊ रच रहा बड़ी साजिश, हरियाणा से गैंग में हो रही बंपर भर्ती
नई दिल्ली. लॉरेंस विश्नोई गैंग का सबसे बड़ा दुश्मन भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ है. अमेरिका में रहने वाले हिमांशु भाऊ ने अपना अपना क्राइम सिंडिकेट बढ़ाने के लिए गैंग में हरियाणा में बम्पर भर्ती शुरू की है. इस बात खुलासा नारायणा शूटिंग की वारदात में पकड़े गए उसके गुर्गों से हुआ है. पुणे के पास से गिरफ्तार हिमांशु भाऊ के दोनों शूटर प्रोफेशनल तरीके से गैंग के साथ जुड़े थे. वे हरियाणा के रहने वाले यमराज के इशारे पर टारगेट सलेक्ट कर रहे थे. नारायणा फायरिंग के दोनों मुख्य शूटर चरखी दादरी के रहने वाले हैं.
यही नहीं कल स्पेशल सेल के साथ हिमांशु भाऊ के जिस गुर्गे का एनकाउंटर हुआ, वो भी हरियाणा के चरखी दादरी ही रहने वाला है. साथ ही गिरफ्तार किया गया किक बाक्सिंग प्लेयर दीपक भी हरियाणा से आता है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रयण तायल, एसीपी सजंय दत्त और इंस्पेक्टर सन्दीप डबास के मुताबिक दोनों शूटरों को हथियार दीपक ने अरेंज करवा के दिए. वहीं टारगेट यमराज ने बताया. अमेरिका में ही मोजूद गैंगस्टर साहिल सीधे सभी शूटरों को कॉल कर रहा था. साहिल हिमांशु भाऊ का जुर्म की दुनिया का सबसे करीबी दोस्त है. वक्त-वक्त पर हिमांशु भाऊ डब्बा कॉल करता है ताकि उसकी लोकेशन एजेंसियों तक न पहुंच पाए.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लॉरेस विश्नोई के खिलाफ बड़ा कुनबा तैयार करने और खुद के गैंग को रुपये-पैसों से मजबूत करने के लिए हिमांशु भाऊ ने हरियाणा में गैंग के लिए बम्पर भर्ती शुरू की है. जिसमें गुर्गों की रिक्रूटमेंट का जिम्मा साहिल की सौंपा गया है.
खौफ में कट रही जाकिर नाइक की जिंदगी, पाकिस्तान सरकार से मांगी सिक्योरिटी, आखिर किससे सता रहा जान का डर?
गौरतलब है कि देर रात दिल्ली नारायाण फायरिंग केस के मुख्य शूटरों सुमित काला और आकाश उर्फ भोली को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने ही शोरूम के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. दोनों को स्पेशल सेल ने पुणे के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों हिमाशु गैंग के प्रोफेशनल शूटर हैं. कल ही इस फायरिंग मामले में एक अन्य आरोपी अरमान को कंझावला इलाके में मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. वह भी हरियाणा का रहने वाला है.
Tags: Delhi police, Delhi Police Special Cell, Gangster Lawrence Vishnoi, New Delhi Police
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 17:55 IST