Rajasthan
Lawrence’s henchman rohit godara threatens to kill Ladnun MLA Bhakar | लाडनूं के विधायक भाकर को लारेंस के गुर्गे ने दी हत्या की धमकी
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 06:39:56 am
नागौर जिले के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
नागौर जिले के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लाडनूं थाने में विधायक भाकर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 3 अप्रेल की रात करीब 11 बजे एक फोन कॉल आया, उसने खुद को रोहित गोदारा बताया। फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी।