Laxmangarh Fort: बेजोड़ वास्तुकला को लेकर पूरे भारत में प्रसिद्ध है यह किला, 300 फिट ऊंची चट्टान के ऊपर आज भी है खड़ा

Last Updated:April 15, 2025, 10:16 IST
राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर लक्ष्मणगढ़ किला स्थित है. यह किला 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना है. इस पूरे किले में 23 मीनारें बनी हैं..कई सुरंगें हैं. किले के प्रवेश करने से पहले 23 सीढ़ियां कड…और पढ़ेंX
लक्ष्मणगढ़ किला
राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर लक्ष्मणगढ़ किला स्थित है. यह किला अपनी बनावट और वास्तुकला और स्थापत्य कला के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यह किला 19वीं शताब्दी में राव राजा लक्ष्मण सिंह ने बनवाया था.
यह किला 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना है. इस पूरे किले में 23 मीनारें बनी हैं..कई सुरंगें हैं. किले के प्रवेश करने से पहले 23 सीढ़ियां कड़नी पड़ती है. लक्ष्मणगढ़ किले के प्रमुख द्वारा को सिंह द्वारा कहा जाता है. यह किला एक चट्टान के ऊपर बना हुआ है. यहां पर राजपूत और मुगल स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना एक साथ देखने को मिलता है.
कई बार हुए हमलेइस किले को 1805 में बनाना शुरू किया गया था. 2 साल के अंदर किला बन गया था. इस किले पर 1882 में खेतड़ी, फतेहपुर और मंडावा के शासकों ने कई बार हमला किया. हमलों से बचने के लिए राजा ने डूंगजी जवाहर जी की मदद ली. किले पर बंदूक के निशान आज भी देखे जा सकते हैं. इस किले में आज भी वो तोपे हैं, जिनसे दुश्मनों पर वार किया जाता है. इस किले को राजाओं ने रहने के लिए कभी इस्तेमाल नहीं किया. आजादी के बाद राव राजा कल्याण सिंह की आय बंद हो गई. उन्हें सिर्फ पेंशन मिल रही थी, जो पूरी नहीं हो रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने संपत्तियां बेचना शुरू कर दिया.1960 में झुनझुनवाला के कल्याण सिंह ने इसे खरीद लिया. इसके बाद से इस किले में आम लोग नहीं जा सकते हैं.
लक्ष्मणगढ़ किले की वास्तुकलालक्ष्मणगढ़ किला पूरे भारत में अपनी बेजोड़ वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. इस किले के निर्माण के लिए मजबूत, भारी और फिसलन वाले पत्थरों का उपयोग किया गया था. इस किले को लेकर दिलचस्प बात है कि ये जिला न तो छेनी और न ही हथौड़ा इन पत्थरों को तोड़ सकता है. किले के अंदर 25 फीट गहरे छह विशाल जल कुंड बने हुए हैं. इन्हें युद्ध के समय जल भण्डार के रूप में बनाया गया था. किले में सुरंगें हैं, जो हमले के दौरान सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए मार्ग का काम करती हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 10:16 IST
homerajasthan
बेजोड़ वास्तुकला को लेकर पूरे भारत में प्रसिद्ध है यह किला, जानें खासियत