Leader missing from meeting called in support of Rahul Gandhi | राहुल गांधी के समर्थन में बुलाई बैठक से अधिकांश नेता रहे नदारद, पीसीसी चीफ डोटासरा भड़के
जयपुरPublished: Oct 06, 2023 08:37:19 pm
-डोटासरा ने कहा, जिन नेताओं का खून अपनी पार्टी के लिए नहीं खौलता, ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं, बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की रावण वाली फोटो ट्वीट करने के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में जयपुर शहर और देहात के अधिकांश नेताओं के नदारद रहने पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नाराजगी फूट पड़ी। डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि जिन नेताओं और विधायकों का खून अपने नेता और पार्टी के अस्तित्व पर खतरा होने के बावजूद भी नहीं खौल रहा है, ऐसे नेताओं की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। नेता का अस्तित्व पार्टी से हैं, पार्टी का अस्तित्व नेता से नहीं है। दऱअसल भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की रावण वाली फोटो पोस्ट की गई थी, जिसके विरोध में पीसीसी में बैठक बुलाई गई थी।